टीम इंडिया ने नेट सेशन शुरू किए, कप्तान बोले—इस बार ‘अलग जोश’ के साथ उतरेंगे मैदान में

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर टीम इंडिया ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बीसीसीआई के अनुसार, टीम ने मुंबई में शुरुआती नेट प्रैक्टिस सेशन शुरू कर दिए हैं, जिसमें बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक सभी खिलाड़ी पूरे फोकस के साथ जमकर पसीना बहा रहे हैं।

पहले सेशन में तेज गेंदबाजों ने लाइन-लेंथ पर विशेष ध्यान दिया, वहीं स्पिनरों ने टर्न और वैरिएशन पर अभ्यास किया। बल्लेबाजों ने नई गेंद और उछाल भरी पिच पर खेलने की रणनीति पर काम किया। प्रैक्टिस सत्र में टीम के मुख्य कोच भी मौजूद रहे और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखी।
टीम इंडिया के कप्तान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार खिलाड़ी पूरी ऊर्जा, आत्मविश्वास और नए दृष्टिकोण के साथ मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ हमें हर सत्र में कड़ा मुकाबला करना होगा। लेकिन हमारी तैयारी मजबूत है और टीम का माहौल बेहतरीन है। इस बार हम ‘अलग जोश’ के साथ उतरने वाले हैं।”
सूत्रों के मुताबिक, टीम का विशेष फोकस ओपनिंग पार्टनरशिप को मजबूत करने, मिडिल ऑर्डर की स्थिरता, और डेथ ओवर्स की गेंदबाजी में सुधार पर है। इसके अलावा, टीम मैनेजमेंट ने फिटनेस को लेकर भी कड़े मानक तय किए हैं, जिसमें खिलाड़ियों को अलग-अलग ड्रिल्स से गुजरना पड़ रहा है।
सीरीज का पहला टेस्ट अगले महीने खेला जाना है। क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस मुकाबले को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच हमेशा रोमांच और उच्च स्तरीय क्रिकेट का प्रतीक रहे हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601



