PoliticsUttar Pradesh

लोस चुनाव में यूपी के 65 सीटों पर लड़ेगी सपा, बाकि सीटों पर गठबंधन सहयोगी: अखिलेश

लखनऊ. सपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बूथ संगठन और मतदाता सूची पर फोकस रहा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी 80 सीटों पर भाजपा को हराने की तैयारी करें. अन्य दलों से गठबंधन होने की स्तिथि में भी सपा खुद 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करें. एक भी बूथ की मतदाता सूची में मनमाने ढंग से न तो नाम काटे जा सकें और न फर्जी नाम जुड़ सकें. बैठक में हर कार्यकारिणी सदस्य को एक विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई.

प्रदेश सपा मुख्यालय पर बुधवार को कार्यकारिणी की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर मंथन किया गया. इसमें करीब 450 सदस्यों और विशेष आमंत्रित सदस्यों ने हिस्सा लिया. चरखारी के पूर्व विधायक व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कप्तान सिंह राजपूत ने बताया कि बैठक में तय हुआ कि सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करनी है. उन्हें भी विधानसभा क्षेत्र राठ (हमीरपुर) की जिम्मेदारी दी गई है. एक माह के भीतर प्रदेश नेतृत्व को यह रिपोर्ट देनी होगी कि संबंधित विस क्षेत्र में बूथ कमेटियों का गठन ठीक से हुआ है या नहीं.

प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उन्हें खलीलाबाद विस क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. सभी को सदस्यता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही यह भी देखना है कि मतदाता सूचियों में सत्ताधारी दल किसी तरह की गड़बड़ करने की जुगत तो नहीं भिड़ा रहा है. जौनपुर की शाहगंज विस क्षेत्र के प्रभारी बनाए गए प्रदेश सचिव राजन कनौजिया ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र प्रभारी को हर महीने की पांच तारीख को क्षेत्र में रहकर पार्टी बैठक में हिस्सा लेना है. रिपोर्ट सीधे प्रदेश अध्यक्ष को भेजने के लिए कहा गया है ताकि तैयारियों का समय-समय पर जायजा लिया जा सके.

Related Articles

Back to top button