Life StylePolitics

पूरीपढ़ाईदेशकीभलाई अभियान के तहत ग्रामों में किया गया नारा लेखन

Slogan writing done in villages under Puri_Padhai_Desh_ki_Bhalai campaign

क्राई-चाइल्ड राइट्स एण्ड यू द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 4 जुलाई 2024 से पूरे देश में #पूरीपढ़ाईदेशकीभलाई नामक अभियान संचालित किया जा रहा है, यह अभियान जनपद बदायूं में क्राई की सहयोगी संस्था समग्र विकास संस्थान बदायूं द्वारा संचालित किया जा रहा है ! अभियान के पहले चरण में संस्था द्वारा बच्चों से जुड़े हितधारकों के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था जिससे बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों का समर्थन माँगा गया था, अभियान के दूसरे चरण में संस्था टीम द्वारा गॉव में गठित किशोरी समूह, किशोर समूह व बाल समूह के बच्चों के साथ मिलकर गॉव में जगह जगह नारा लेखन किया गया ! विकास खण्ड उसावां व उझानी के 16 ग्रामों के 112 स्थानों पर नारा लेखन किया गया साथ ही संस्था समन्वयक मो० हन्नान खांन ने बताया कि उक्त अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 26-07-2024 तक शिक्षा से वंचित 38 बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़वाया गया साथ ही 7 बालिकाओं की ड्रॉपआउट होने से बचाया गया ! नारा लेखन करने में बच्चों के साथ साथ संस्था टीम के साथी साक्षी शर्मा, गौरव कुमार, हीरेन्द्र सिंह, उमराय सिंह, ढाकन सिंह, कुसुम, कांति देवी, शशि, कल्पना गौतम, कु०बुशरा व अंकना पटेल का प्रमुख योगदान रहा I

Related Articles

Back to top button