Life Style

सावन के व्रत में ऐसे बनाए आलू की मीठी टिक्की

सावन के महीने में कई लोग व्रत रखते हैं। ऐसे में इस बार सावन में कुल चार सोमवार पड़ेंगे। वहीं अगर आप और आपके साथ घर के बाकी सदस्य भी सावन में अपनी श्रद्धा के अनुरूप व्रत करते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं किस तरह सावन के पहले सोमवार के दिन आप आलू की मीठी टिक्की बना सकते हैं। इसे बनाना बहुत आसान है और इसे बनाकर खिलाने से घर के सभी लोग खुश हो जाएंगे।

सामग्री-
आलू – 7 से 8 मीडियम साइज़ के
गुड़ का बूरा – 100 ग्राम
काजू – 2 टेबल स्पून
बादाम – 1 टेबल स्पून
चिरौंजी – ½ टेबल स्पून
नारियल का बूरा – 1 टेबल स्पून
घी – 4 टेबल स्पून

आलू की टिक्की बनाने की विधि- सबसे पहले आलू को धोकर अच्छी तरह साफ कर लें और फिर इसे छिलके समेत उबाल लें। 4 से 5 सीटी आने पर गैस बंद करें और आलू को ठंडा होने पर छील लें। अब स्मैशर की मदद से आलू को अच्छी तरह फोड़ लें। आलुओं को फोड़ लेने के बाद हाथों से आलू  मिलाएं जैसे आटा गूंधते हैं, ताकि आलू में कोई गांठे न रहें। काजू और बादाम को बारीक टुकड़ों में काट लें और चिरौंजी समेत काजू-बादाम को पैन में ड्राई रोस्ट कर लें। अब ड्राई रोस्ट किए हुए ड्राई फ्रूट्स में नारियल का बूरा और गुड़ का बूरा डालकर अच्छी तरह मिला लें। आलू की छोटी-छोटी लोई लें और उसमें इस गुड़ वाले मिश्रण करें। स्टफिंग इतना ही भरें कि सेंकते हुए टिक्की से यह मिश्रण बाहर न आ जाए। इसके बाद सभी को इसी तरह भर लें और गैस पर तवा चढ़ाएं। जब तवा गर्म हो जाए, तब इस पर घी डालें और स्टफ किए हुए टिक्की को तवे पर रखकर धीमी आंच पर सेकें। अब इस मीठी टिक्की को गर्मागर्म सर्व करें, यह आपको एनर्जी देगा।

Related Articles

Back to top button
Event Services