Uttar Pradesh

सिंधी गुलशन किताब का विमोचन !!!

हरिओम मंदिर में आज अध्यक्ष किशन चंद बंबानी द्वारा सिंधी गुलशन किताब का विमोचन किया गया कारक्रम में लखनऊ के सिंधी समाज के मुरलीधर आहूजा अशोक मोतियानी जेपी नागपाल प्रकाश वाधवानी सहित संयोजक पंडित अशोक शर्मा जी सहित सभी ने आपने विचार रखे इस पूर्व ११,३० बजे आजादी के अमृत मोहत्सव पर सिंधी भाषा दिवस के रूप में मनाया गया सभी ने अपने संबोधन में समाज की युवा पीढ़ी को सिंधी भाषा की समझ होने की बात की कारकम का संचालन प्रकाश गोधवानी जी ने किया !!!!

Related Articles

Back to top button