GovernmentTour & TravelUttar Pradesh

पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह की उपस्थिति में कल उ0प्र0, मणिपुर, बिहार व छत्तीसगढ़ के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के अंतर्गत उ0प्र0 पर्यटन विभाग एवं मणिपुर, बिहार, छत्तीसगढ़ के मध्य कल 19 दिसम्बर, 2024 को सायं 04 बजे उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी परिसर, गोमतीनगर में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये ।
यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि समझौता ज्ञापन के अवसर पर लोक कलाकारों द्वारा ढंेढिया लोकनृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। इसके अलावा मणिपुर, बिहार, छत्तीसगढ़ के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगे। इसके अतिरिक्त उ0प्र0 के कलाकारों द्वारा फूलों की होली लोकनृत्य गीतांजली शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उ0प्र0 एवं अन्य राज्यों के साथ सांस्कृतिक आदान प्रदान को आकार देना है।

Related Articles

Back to top button