EntertainmentUttar Pradesh

बरेली में हो रही है वेब सीरीज की शूटिंग

बरेली : अपने शहर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।बरेली एयरपोर्ट की शुरुआत होने के बाद मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता- निर्देशक अब हमारे शहर की ओर आकर्षित होने लगे हैं।उत्तराखंड के प्रवेश द्वार पर होने के कारण बॉलीवुड की तरह बरेली बनने और संवरने लगा है।यहाँ पर रामगंगा नदी, प्रसिद्ध मंदिर, मस्जिद और दर्शनीय स्थल हैं जो अपनी ओर मुम्बई के निर्माता- निर्देशकों को आकर्षित कर रहे हैं।वेब सीरीज “मिड डे मील” की शूटिंग यहाँ शाही और आसपास के गाँव में सप्ताह भर से हो रही है जो आगे दस दिन और चलेगी।जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ मुम्बई, दिल्ली, बदायूँ, लखनऊ, चंडीगढ़ आदि स्थानों के कलाकारों को काम करने का मौका मिल रहा है।इसके साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है।मुम्बई के “ट्रस्ट प्रोडक्शन” के बैनर तले निर्माता सादिया आसिम, आसफा हुसैन इस वेब सीरीज का निर्माण कर रहे हैं।प्रोडक्शन कंट्रोलर रईस खान, अरमान हुसैन कास्टिंग नदीम नियाजी, डी ओ पी रोहन खपरी तथा इस वेब सीरीज के निर्देशक शशांक त्यागी हैं। सादिया आसिम, आसफा हुसैन ने बताया कि वे अपने बैनर तले वीडियो एल्बम, सीरियल, फीचर फिल्म, वेब सीरीज आदि के निर्माण में बरेली के स्थानीय कलाकारों को आगे भी काम देने में प्राथमिकता हमेशा दी जायेगी। इसमें आर्यन बुशरा खान, तनुज पाठक, सादिक हुसैन, जितेन्द्र जीत, नदीम नियाजी, सईद सकलैनी, जमाल आसिफ, रिहान शेख, इमरान खान, रिजवान शेख, राजीव, नजीब आदि हैं। इसकी कहानी मिड डे मील में होती राजनैतिक बंदरबांट पर आधारित है।

Related Articles

Back to top button