SocialState NewsUttar Pradesh

छांगुर बाबा केस में जज काशिफ शेख पर गंभीर आरोप

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज यूपी के मुख्यमंत्री तथा इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र भेजकर छांगुर बाबा केस में जज काशिफ शेख के संबंध में सामने आए गंभीर आरोपों की तत्काल जांच व कार्यवाही की मांग की है.

उन्होंने कहा कि आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह राणा द्वारा दी गई सूचना के अनुसार इस केस में मेरठ के बदर अख्तर सिद्दीकी का नाम अभियुक्त और मेरठ की ही आशा नेगी का नाम एक पीड़िता के रूप में सामने आया है.

आशा नेगी के पक्ष के लोगों द्वारा देवेंद्र सिंह को दी सूचना के अनुसार एडीजे मुजफ्फरनगर के पद पर तैनात काशिफ शेख, बदर सिद्दीकी के नजदीकी रिश्तेदार हैं. उन्होंने हरदोई में तैनाती के दौरान सीजेएम मेरठ के सरकारी कक्ष में आकर उस समय आशा नेगी मामले की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर प्रकाश शर्मा को बुलाकर इस मामले को दबाने और ऐसा नहीं करने पर परिणाम भोगने की धमकी दी थी. इन लोगों ने एक टीवी प्रोग्राम के दौरान भी जज पर सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए है.

अमिताभ ठाकुर ने मामले को अत्यंत गंभीर बताते हुए मुख्यमंत्री और चीफ जस्टिस से तत्काल इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मामले में जांच और नियमानुसार कार्यवाही की मांग की है.

Related Articles

Back to top button