EducationGovernment

फ्यूचर युनिवर्सिटी मे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ( SEBI ) का हुआ सेमिनार

रेली : फ्यूचर यूनिवर्सिटी मे आज फाइनेंशंयल अवेयरनेस पर सेमिनार का आयोजन हुआ जिसमे एमबीए एवं बीबीए के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि वाइस प्रेजिडेंट इन्वेस्टर सर्विस सेंटर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से आए मानिकंदन हरिहरन, चांसलर

मुकेश गुप्ता, वायस चान्सलर प्रो के पी यादव, उप कुलपति पंकज कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्व निवेशक सप्ताह के तहत छात्रों को इनवेस्टमेंट से जुड़े तथ्यों और उससे जुड़े निर्णयों की जानकारी देना रहा । सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए डा हेमंत यादव ने आज के समय मे निवेश की ज़रूरत् और उसके दूरगामी लाभो के बारे मे बताया। मुख्य अतिथि मानिकंदन हरिहरण जी ने रिस्क एवं रिटर्न, शेयर्स, म्यूच्यूअल फंड्स, सिक्योरिटीज मार्केट के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने कहा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज वचनबद्ध है की निवेशकों को सुरक्षा के साथ पारदर्शिता भी मिले। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा के युवाओ को आवश्यक है की वह आर्थिक रूप से निर्भर बने और फाइनेंशंयल योजना अभी से करना सीखें । फाइनेशयल फ्रीडम के बारे मे बोलते हुए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की टीम ने छात्रों को प्रेरित किया। इस मौके पर छात्रों ने प्रश्न पूछ कर अपने संशयो को दूर किया। अंत मे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से आये मानिकंदन हरिहरन, विवेक दुआ, एवं श्रुति शर्मा जी को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया I

Related Articles

Back to top button