GovernmentUttar Pradesh

शहर के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए बनाये जायेंगे सेटेलाइट बस स्टेशन

अपर मुख्य सचिव परिवहन श्री एल वेंकटेश्वरलू की अध्यक्षता में आज परिवहन निगम के सभागार कक्ष में विभिन्न जनपदों के प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभागीय आरएम/एआरएम के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई। अपर मुख्य सचिव ने प्रदेश के प्रमुख शहरों में जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए ठोस रणनीति बनाए जाने के निर्देश दिए।


श्री लू0 ने कहा कि जिन शहरों में परिवहन निगम के बस स्टेशनों की अवस्थिति शहर के बीचो-बीच है और उनकी वजह से शहरवासियों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है, ऐसी स्थिति में सैटलाइट बस स्टेशन को विकसित करने की आवश्यकता पर उन्होंने जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में आरएम/एआरएम, एडीएम व एसडीएम से संपर्क कर शहर के बाहर बस स्टेशनों को बनाए जाने की रणनीति पर कम करें। बस स्टेशनों हेतु जमीन की उपलब्धता या वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में प्रस्ताव शासन को शीघ्र भेजें।
बैठक में विशेष सचिव परिवहन श्री के0पी0 सिंह, प्रबंध निदेशक परिवहन निगम श्री मासूम अली सरवर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button