Jyotish

Samsung की तरफ से भारत में Galaxy Tab S8 सीरीज के कई शानदार टैबलेट को किया गया लॉन्च,, खूबियां जानकर रह जाएंगे हैरान

Samsung Galaxy Tab S8 Series: Samsung की तरफ से भारत में गैलेक्सी टैब एस8 (Galaxy Tab S8) सीरीज के कई शानदार टैबलेट को लॉन्च किया गया है। जिन टैब को लॉन्च किया गया है, उसमें Galaxy Tab S8, Galaxy Tab S8 Plus और Galaxy Tab S8 Ultra 5G शामिल हैं। यह टैबलेट ग्रेफाइट, सिल्वर और पिंक गोल्ड कलर वेरिएंट में आएगा। इन सभी टैबलेट की बिक्री भारत में 11 मार्च से शुरू होगी।

कीमत

Galaxy Tab S8

  • 8GB+128GB स्पेस और वाई-फाई – 58,999 रुपये

Galaxy Tab S8 Plus

  • 8GB + 128 GB स्पेस और वाई-फाई कनेक्टिविटी – 74,999 रुपये

Galaxy Tab S8 Plus 5G

  • 8GB+128GB स्पेस और वाई-फाई कनेक्टिविटी – 87,999 रुपये

Galaxy Tab S8 Ultra

  • 12GB+256GB स्पेस और वाई-फाई कनेक्टिविटी – 1,22,999 रुपये

ऑफर 

गैलेक्सी टैब S8 सीरीज की प्री-बुकिंग 22 फरवरी शुरू होगी। प्री-बुकिंग ऑफर में टैबलेट को 22,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। साथ ही गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा की प्री-बुकिंग पर 10,000 रुपये कैशबैक मिलेगा, जबकि गैलेक्सी टैब एस8 प्लस की प्री-बुकिंग पर 8,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन्स 

Tab S8 Ultra, Tab S8+, और Tab S8 में 120Hz स्क्रीन रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट दिया गया है। टैब स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिप और एंड्राइड 12 पर काम करेगा। टैब 4 प्रमुख OS अपडेट के साथ आएंगे। टैब में 5 साल का गारंटेड सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। तीनों टैब के साथ बॉक्स में एक स्टाइलस-एस-पेन सपोर्ट मिलेगा।

Galaxy Tab S8 Ultra

Tab S8 Ultra में 14.6-इंच WQXGA+ सुपर AMOLED डिस्प्ले 2960x1848p रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। जबकि रियर पैनल पर 13MP मेन ऑटोफोकस के साथ 6MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा। टैबल बायोमेट्रिक्स इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 11,200mAh की बैटरी मिलेगी। जिसे 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। टैब डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड AKG स्पीकर दिया गया है। टैब के स्पेस को 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है। Tab S8 Ultra का वजन 728g तक है। जबकि इसकी थिकनेस 5.5mm है। यह एक मेटल और एल्यूमीनियम बॉडी में आता है।

Galaxy Tab S8 Plus 

गैलेक्सी टैब S8+ में 12.4-इंच WQXGA+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2800x1752p और 120Hz तक रिफ्रेश रेट है। टैब 12MP अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि रिपर पैनल ड्यूल कैमरा सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें बायोमेट्रिक्स, स्पीकर सेटअप, स्टोरेज विस्तार और फास्ट चार्जिंग स्टैटिस्टिक्स सहित कोर हार्डवेयर मिलेंगे. टैब में 10,090mAh बैटरी दी गई है। Tab S8+ का वजन 572 ग्राम है। इसकी थिकनेस 5.7mm है।

Galaxy Tab S8 

गैलेक्सी टैब S8 में 11 इंच का WQXGA LTPS TFT डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 2560x1600p पिक्सल है। टैब 8,000mAh बैटरी और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आता है। इसका वजन 507 ग्राम है। इसकी थिकनेस 6.3mm है। टैब ऑल-मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन में आएगा।

Related Articles

Back to top button
Event Services