सलमान खान की हत्या की साजिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में किए कई चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस के मुताबिक राहुल अलग-अलग 4 हत्याओं को अंजाम दे चुका है। उसने अगस्त 2019 में झज्जर में एक शख्स की हत्या कर दी थी।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम राहुल उर्फ सांगा उर्फ बाबा ने इसी साल जनवरी में सलमान खान की रेकी की थी। बताया जाता है कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है और इसके साथ ही उस पर कई और गंभीर आरोप भी हैं।
पुलिस के मुताबिक राहुल अलग-अलग 4 हत्याओं को अंजाम दे चुका है। उसने अगस्त 2019 में झज्जर में एक शख्स की हत्या कर दी थी। लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर दिसंबर 2019 में भी उसने पंजाब के मनोट में एक हत्या को अंजाम दिया। इसी तरह उसने 20 जून 2020 को भी भिवानी में एक हत्या को अंजाम दिया था।
राहुल ने पूछताछ में बताया कि उसका प्लान सलमान खान को मारने का था। इसके लिए उन्होंने अभिनेता के घर की सारी रेकी कर ली थी सलमान का घर से बाहर जाना-आना, उनके साथ में कौन रहता है, यह सारी जानकारियां उसे मालूम थी। उसके मुंबई से लौट कर आते ही लॉकडाउन लग गया। इस वजह से वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका।
सलमान खान के करियर की बात करें तो वह इन दिनों बिग बॉस 2020 की को लेकर चर्चा में है। कोरोनावायरस और इस शो में शामिल होने वाले प्रतियोगियों के कोरोना टेस्ट और और अन्य प्रकार के सावधानियों को लेकर अभी चर्चा चल रही है। वही सलमान खान की आने वाली फिल्में राधे, कभी ईद कभी दिवाली और Kick2 हैं।
पुलिस का कहना है कि इसके अलावा राहुल ने 24 जून 2020 को भी फरीदाबाद के एसजीएम नगर में हत्या की थी। क्राइम ब्रांच ने उसे उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई वारदातों में शामिल होने होना कुबूल किया है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601