GovernmentUttar Pradesh
कृषि बीमा सब्सिडी के लिए 73.58 करोड़ रुपये की मंजूरी

प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कृषि क्षेत्र को प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों और आकस्मिक दशाओं में खेती को होने वाले संभावित नुकसान से किसानों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कृषि बीमा में सब्सिडी के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि नेशनल क्रॉप इंश्योरेंस प्रोग्राम के अंतर्गत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषि सब्सिडी में प्राविधानित धनराशि रू0 75370.00 लाख के सापेक्ष धनराशि रू0 73 करोड़ 58 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601