त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत शाहजहाँपुर हेतु 145.30 लाख रूपये मंजूर
प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत जनपद शाहजहाँपुर में सड़क निर्माण से संबंधित एक कार्य हेतु 145.30 लाख रूपये मंजूर किये हैं। मंजूर की गई धनराशि जिलाधिकारी, शाहजहाँपुर के निवर्तन पर रखी गई है। इस संबंध में जारी शासनादेश की प्रति जिलाधिकारी, शाहजहाँपुर को प्रेषित कर दी गई है।
शासनादेश के अनुसार मंजूर की गई धनराशि से शाहजहाँपुर के रेती रोड़ मनोकरण नाथ मंदिर के निकट पार्किंग/बहुउद्देशीय सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कार्य कराया जायेगा। शासनादेश में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि इस योजना के लिए मंजूर की गई धनराशि ब्याज अर्जित करने के उद्देश्य से आहरित कर बैंक अथवा डाकघर में नहीं रखी जायेगी। यह धनराशि आवश्यकतानुसार आहरित कर व्यय की जायेगी और उसी के अनुसार कार्यदायी संस्था को अवमुक्त की जायेगी।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601