Sports

RR vs MI: वैभव vs बुमराह, रोहित vs आर्चर – किसकी पड़ेगी पकड़ भारी? संभावित प्लेइंग 11 एक नजर में

RR vs MI : आईपीएल 2025 का रोमांच अब अपने चरम पर है और आज यानी गुरुवार (1 मई 2025) शाम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाला मुकाबला बेहद अहम माना जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाला यह 50वां मैच प्लेऑफ की दिशा तय करने वाला हो सकता है।

क्या फिर चमकेगा वैभव का बल्ला?

राजस्थान के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने पिछले मुकाबले में GT के खिलाफ शतक (101) जड़कर सबका ध्यान खींचा था। अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या वह दुनिया के खतरनाक गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह के खिलाफ भी वैसा ही प्रदर्शन दोहरा पाएंगे? इस सवाल का जवाब कुछ ही देर में मिल जाएगा। बहरहाल, वैभव का प्लेइंग 11 में खेलना तय माना जा रहा है।

रोहित शर्मा का फॉर्म MI के लिए प्लस पॉइंट

दूसरी ओर, रोहित शर्मा का फॉर्म भी लगातार दो अर्धशतकों के साथ शानदार रहा है। उनका शुरुआत में रन बनाना बेहद जरूरी होगा। राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर रोहित के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकते हैं। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई की टीम लगातार पांच जीत के साथ जबरदस्त लय में है। और अगर आज मुकाबला जीतती है तो टेबल टॉपर बन जाएगी।

पॉइंट्स टेबल में दोनों का हाल

  • राजस्थान रॉयल्स:
    • 10 में से 3 जीत
    • 7 हार
    • पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर
    • वैभव की पारी से पिछले मैच में मिली जीत के बाद प्लेऑफ की हल्की उम्मीद अब भी ज़िंदा
  • मुंबई इंडियंस:
    • 10 में से 6 जीत
    • 4 हार
    • पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर
    • आज की जीत से MI 14 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच सकती है

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Rajasthan Royals की संभावित प्लेइंग XI:

  • वैभव सूर्यवंशी
  • यशस्वी जयसवाल
  • नितीश राणा
  • रियान पराग (कप्तान)
  • ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
  • शिम्रोन हेटमायर
  • वानिंदु हसरंगा
  • जोफ्रा आर्चर
  • महेश थीक्षणा
  • तुषार देशपांडे
  • संदीप शर्मा
  • इम्पैक्ट प्लेयर: आकाश मधवाल / शिवम दुबे

Mumbai Indians की संभावित प्लेइंग XI:

  • रियान रिकल्टन (विकेटकीपर)
  • विल जैक्स
  • सूर्यकुमार यादव
  • तिलक वर्मा
  • हार्दिक पंड्या (कप्तान)
  • नमन धीर
  • कॉर्बिन बॉश
  • दीपक चाहर
  • कर्ण शर्मा
  • ट्रेंट बोल्ट
  • जसप्रीत बुमराह
  • इम्पैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा

RR को जीतने के लिए वैभव सूर्यवंशी और गेंदबाजों को करना होगा दमदार प्रदर्शन। MI को रोहित और बुमराह की लय को बरकरार रखना होगा।

Related Articles

Back to top button