Education

आज से शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन, यहां कर सकेंगे आवेदन

यूजीसी नेट जून 2023 सत्र के लिए आवेदन आज शाम तक शुरू हो सकती है। आवेदन शुरू होने के बाद दिए गए लिंक से आवेदन किया जा सकेगा।

UGC NET June 2023 Cycle Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जून 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानि कि 20 अप्रैल से शुरू किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा।

हालांकि, ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी आवेदन शुरू होने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि आवेदन 20 अप्रैल से शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यूजीसी नेट जून 2023 सत्र के लिए एग्जाम 13 से 20 जून तक आयोजित किया जाएगा। यूजीसी नेट की परीक्षा में हर वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं। परीक्षा देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाती है।

आवेदन शुरू होने के बाद अभ्यर्थियों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत डिटेल्स से अभ्यर्थी अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को 1100 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, जनरल-EWS और OBC-NCL कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 550 रुपये और SC/ST/PwD अभ्यर्थियों के लिए 275 रुपये ही है। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
– मांगी गई जानकारी भरें और सिस्टम जनरेटेड आवेदन संख्या को नोट कर लें।

-सिस्टम जनरेटेड एप्लिकेशन नंबर का उपयोग करके फिर से लॉगिन करें।
-पूरा आवेदन पत्र भरें।
– तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी डाउनलोड करें।
– आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
– फॉर्म सबमिट करें। भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें।

यूजीसी नेट जून 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन फॉर्म पढ़कर ही और जानकारी सही-सही देकर ही जमा करें। क्योंकि एनटीए की तरफ से गलत भरे हुए फॉर्मों को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button