Entertainment

राजकुमार राव की ‘मालिक’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, शुरुआती रिव्यू में मिला “इलेक्ट्रिफाइंग” टैग

मुंबई, 11 जुलाई 2025 — बहुप्रतीक्षित गैंगस्टर ड्रामा ‘मालिक’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई, और फिल्म की ओपनिंग के साथ ही दर्शकों और समीक्षकों की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर छा गईं। राजकुमार राव के दमदार अभिनय और फिल्म की संजीदा पटकथा ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया है।

राजकुमार राव ने एक बार फिर साबित किया है कि वे किरदार में डूब जाने वाले कलाकार हैं। ‘मालिक’ में उनका किरदार एक स्थानीय गैंगस्टर से लेकर सत्ता के समीकरणों में उलझे नेता तक के रूपांतरण को दर्शाता है, जो दर्शकों को सीट से बांधे रखता है।

फिल्म ‘मालिक’ एक निम्नवर्गीय युवक की कहानी है, जो सामाजिक अन्याय, गरीबी और राजनीतिक शोषण के विरुद्ध उठता है और धीरे-धीरे एक गैंगस्टर से “मसीहा” बनता है। निर्देशक अश्विन अय्यर की यह रचना अपराध और समाज की जटिल परतों को बारीकी से दिखाती है।

  • राजकुमार राव के अभिनय को समीक्षकों ने “करिश्माई” बताया है।
  • नुसरत भरुचा और विजय राज की सहायक भूमिकाएं भी तारीफें बटोर रही हैं।
  • संवाद शैली और सिनेमेटोग्राफी फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी मानी जा रही है।
  • X (पूर्व ट्विटर) पर #Maalik ट्रेंड करने लगा।
  • एक यूज़र ने लिखा: “Rajkummar Rao is fire. Maalik is not just a film, it’s an experience.
  • अधिकांश दर्शकों ने स्क्रीनप्ले, डायलॉग और बैकग्राउंड स्कोर को “व्हिसल-वर्दी” करार दिया।

हालांकि अग्रिम बुकिंग थोड़ी धीमी रही, लेकिन पब्लिक रिव्यू के चलते शाम के शो में हाउसफुल बोर्ड लगाए जाने लगे हैं। अनुमान है कि पहले दिन फिल्म 10–12 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।

निर्देशक अश्विन अय्यर ने प्रीमियर के मौके पर कहा,

“‘मालिक’ सिर्फ एक गैंगस्टर स्टोरी नहीं है, ये उस सिस्टम की कहानी है जो हमें अच्छा बनने से रोकता है।”

Related Articles

Back to top button