Sports

राहुल तेवतिया ने लगाए एक ओवर में 5 छक्के, राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज कर रचा नया इतिहास

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन ने धमाकेदार बल्लेबाजी से इस टूर्नामेंट के इतिहास को ही बदल कर रख दिया है। आज राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत आखिरी ओवर में जीत दर्ज की।

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन ने धमाकेदार बल्लेबाजी से इस टूर्नामेंट के इतिहास को ही बदल कर रख दिया है। आज राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत आखिरी ओवर में जीत दर्ज की।

पंजाब ने मयंक अग्रवाल के शानदार शतक के दम पर 2 विकेट पर 223 रन का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था। संजू सैमसन और राहुल तेवतिया की शानदार और तूफानी बल्लेबाजी के दम पर यह स्कोर भी छोटा पड़ गया और राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की।

इससे पहले भी सबसे बड़ा स्कोर हासिल कर जीतने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम पर ही दर्ज था। 2008 में दिल्ली के खिलाफ 217 रन बनाकर टीम ने जीत हासिल की थी। आज उन्होंने पंजाब के खिलाफ भी 224 रन के विशाल लक्ष्य को हासिल करते हुए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जब मैदान में उतरे तो कप्तान स्टीव स्मिथ और जोश बटलर ने पारी को एक बेहतरीन शुरुआत दी। संजू सैमसन ने 42 गेंदों में 85 रन बनाए तो वही 31 गेंदों पर 53 रन की पारी खेलकर राहुल तेवतिया ने मैच का रुख ही बदल दिया। आखिर मे जोफ्रा आर्चर ने विनिंग शॉट लगाकर टीम को विजई बनाया । कप्तान स्टीव स्मिथ ने 27 गेंदों में 50 रनों की एक शानदार पारी खेली उन्होंने पहला विकेट गिरने के बाद भी ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए।

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पंजाब के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल ने अपने तूफानी शतक और केएल राहुल के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ और राहुल तेवतिया के शानदार शतकों की मदद से 19.1 ओवर में ही 6 विकेट खोकर 226 रन बनाकर मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की।

Related Articles

Back to top button