राधिका मर्चेंट ने पहना ‘फूलों का दुपट्टा
इसी क्रम में हाल ही में अनंत और राधिका की हल्दी सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें कई मानी-जानी हस्तियों से शिरकत की। इस शाही हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। इस दौरान दुल्हनिया बनने को तैयार राधिका मर्चेंट का खास लुक लोगों को बेहद पसंद आया, जिसकी नेटिजन्स जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। राधिका के इस लुक में कई ऐसी चीजें थी, जिन्होंने इसमें चार चांद लगा दिए। आइए जानते हैं राधिका के इस यूनिक और बेहद खूबसूरत आउटफिट के बारे में-
मोगरे के दुपट्टे से पूरा किया लुक
अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए राधिका ने पारंपरिक पीले रंग का परिधान चुना, लेकिन इस आउटफिट की जिस खासियत ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा वह थी राधिका की फूलों की चादर, जिसे उन्हें दुपट्टे की तरह लहंगे के साथ पेयर किया था। पीले रंग के लहंगा-चोली के साथ राधिका ने मोगरे के फूल से बना दुपट्टा पहना हुआ था, जिसमें वह किसी हुस्न परी से कम नहीं लग रही हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह लुक सामने आते ही छा गया और हर कोई उनके इस लुक की तारीफ करता नजर आ रहा है।
इसलिए खास था फूलों का दुपट्टा
उनके इस दुपट्टे की खासियत यह थी कि इसे असली मोगरे की कलियों से जटिल डिटेलिंग के साथ तैयार किया गया था। साथ ही इसके बॉर्डर के लिए पीले रंग के गेंदे के फूलों का इस्तेमाल किया गया था। डिजाइनर अनामिका खन्ना के इस हेवी डिजाइन वाले खूबसूरत फ्लेयर्ड लहंगे के साथ राधिका की फूलों की चादर या फिर दुपट्टा खूब जंच रहा था। वहीं, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट रिया कपूर की टीम ने इसकी स्टाइलिंग डिटेल्स पर काम किया।
फूलों के गहनों से किया शृंगार
अपने इस खास लुक राधिका ने फ्लोरल बीडेड चोकर और एक लंबा नेकलेस पहना था। साथ ही मैचिंग इयररिंग्स और लंबे कलीरे वाले कंगन के साथ लुक को पूरा किया। इस खास मौके पर उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था। वहीं, बात करें मेकअप की, तो इसके लिए, उन्होंने लाइट ब्लश, एक साधारण छोटी लाल बिंदी, आईलाइनर और न्यूड शेड लिपस्टिक लगाई। अपने बेहतरीन हल्दी लुक के बाद राधिका अनामिका खन्ना एक अन्य सैल्मन पिंक लहंगे में नजर आईं, जिसपर सुंदर सफेद फ्रॉस्ट प्रिंट था।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601