National

50 हजार फोटो लेकर पुणे के इस लड़के ने बनाई चांद की अद्भुत फोटो

चांद का खूबसूरती हर किसी को लुभाती है और चांद को लेकर तमाम कविताएं शेरो-शायरियां और ना जानें क्या-क्या बन चुका है, अपने मेहबूब की चांद से तुलना भी तमाम बार की जा चुका है कुल मिलाकर चांद की बेहद खूबसूरत इमेज हम सभी के दिलो दिमाग मे हैं। वहीं पुणे के रहने वाले 16 साल के एक लड़के प्रथमेश जाजू चांद की बेहद खूबसूरत तस्वीरें खींचकर खासे चर्चा में हैं, उनका चांद की खींची हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक चांद की बेहद साफ और रंगीन तस्वीरें क्लिक करने वाले प्रथमेश ने करीब 50 हजार से ज्यादा फोटो क्लिक कीं और इस काम में करीब 186 जीबी  डेटा इस्तेमाल किया।

प्रथमेश जाजू ने अपनी इस विलक्षण तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और अब लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। जाजू ने इसे ‘एचडीआर लास्ट क्वॉर्टर मिनरल मून’ (Last Quarter Mineral HDR Moon Composite) का नाम दिया है।

https://www.instagram.com/prathameshjaju/?utm_source=ig_embed&ig_rid=75d70db6-fb2a-405c-b096-5c7690c64415

Related Articles

Back to top button
Event Services