साझा टिफिन बैठक में जन समस्याओं को लेकर हुयी चर्चा
जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमती नगर में जनसामान्य के महत्वपूर्ण विषयों, समस्याओं को सदन तक पहुंचाने हेतु व विकास से संबंधित अन्य समस्याओं को पारस्परिक प्रयास से त्वरित समाधान हेतु साझा टिफिन बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सदस्य विधान परिषद इंजीनियर अवनीश सिंह ने कहा कि किसी भी जन प्रतिनिधि को नेता न समझकर अपनी समस्याओं को निसंकोच बताये। जन प्रतिनिधि आप के समस्याओं के निस्तारण के लिए ही बना होता है। आयोजित साझा टिफिन बैठक में लखनऊ की सभी विधानसभा क्षेत्रों से आए नागरिकों ने उत्साह पूर्ण भागीदारी की। टिफिन के स्वादिष्ट भोजन बांटते हुए सभी ने एक-दूसरे से अपनी समस्याएं बांटी व समाधान निकालने पर सकारात्मक चर्चा हुई और यह निर्णय लिया गया कि एक अनौपचारिक समाधान समूह का गठन करने व इसके माध्यम से नित्य प्रति के जीवन की समस्याओं को संबंधितों के संज्ञान में लाने, उनका हल निकालने व सबके जीवन में खुशहाली लाने की सकारात्मक सोच के संवाद को अविरत संचालित रखने पर आमराय बनी। इंजीनियर अवनीश सिंह ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास की संवेदना व भावना को आकार व मूर्त रूप देने में यह टिफिन बैठकें मील का पत्थर सिद्ध होंगी। इस दौरान शैलेन्द्र वर्मा, बृजमोहन शर्मा राकेश पाण्डेय, कुषाग्र वर्मा, आलोक वर्मा, पीपी खंण्डेलवाल, मदनमोहन मिश्र,समेत अन्य लोगों ने विभिन्न समस्याओं पर अपने विचार रखे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601