Entertainment

सीरियल ‘राम-सिया के लव कुश’ के खिलाफ सड़कों पर

जालंधर। एक निजी टीवी चैनल पर प्रसारित किए जा रहे सीरियल ‘राम-सिया के लव कुश’ में भगवान वाल्मीकि महाराज की जीवनी को तोड़मरोड़ करने आरोप लगाते हुए वाल्मीकि समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए हैं। मामले में भगवान वाल्मीकि टाइगर फोर्स ऑल इंडिया एक्शन कमेटी व श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स ने आज पंजाब बंद का आह्वान किया है।

अमृतसर व बरनाला में समुदाय के लोग सुबह की सड़कों पर उतर आए और दुकानें बंद करवाने लगे। अमृतसर में समुदाय के लोगों ने वल्ला रेलवे फाटक पर शताब्दी ट्रेन को 40 मिनट तक रोके रखा। पुलिस मौके पर पहुंची तो मांग पत्र दिया। इसके बाद ट्रेन को जाने दिया गया है। बरनाला में समुदाय के लोगों ने वाल्मीकि चौक पर  विरोध प्रदर्शन किया और दुकानें बंद करवाई।

वाल्मीकि समुदाय के प्रदर्शन को देखते हुए प्रदेशभर में पुलिस अलर्ट पर है। बता दें, चैनल ने पंजाब में सीरियल के प्रसारण पर रोक लगा दी है। अमृतसर के डीसीपी जगमोहन सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से यह सीरियल पंजाब में केबल नेटवर्क पर बंद करने के आदेश दिए हैं। हालांकि वाल्मीकि समाज के संगठन इस बात पर अडिग हैं कि यह सीरियल बंद होना चाहिए और अमृतसर सिटी ने जो केस दर्ज किया गया है उनमें नामजद व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाए

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button