Entertainment

जब ऐन मौके पर टूट गई प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस की जिप, अनहोनी से इस तरह बचीं थी देसी गर्ल

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की किताब अनफिनिश्ड जल्द रिलीज होने वाली है। इस किताब से जुड़ा एक किस्सा प्रियंका ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

ये वाकया 2019 में कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान का है। प्रियंका फिल्म फेस्टिवल से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इससे जुड़ा एक पोस्ट उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

इसमें प्रियंका ने खुलासा किया है कि कैसे वो यहां वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होने से बची थीं। प्रियंका के मुताबिक, जो ड्रेस उन्होंने रेड कार्पेट के लिए पहनी थी, उसकी चेन ऐन वक्त पर टूट गई थी।

टूट गई थी जिप-

तस्वीर के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा, “बाहर से मैं बहुत रिलैक्स नजर आ सकती हूं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि मैं भीतर से बहुत ज्यादा डरी हुई थी।”

प्रियंका ने लिखा, “Roberto Cavalli  की इस खूबसूरत विंटेज ड्रेस का नाजुक सा जिपर टूट गया था, कान्स में मेरे रेड कार्पेट पर जाने से बस चंद मिनट पहले इसकी जिप लगा रहे थे।”

“तो फिर हमने क्या हल निकाला? मेरी कमाल की टीम ने महज 5 मिनट की कार राइड के दौरान मुझे ये ड्रेस पहना कर इसे हर तरफ से सिल दिया।”

प्रियंका ने लिखा कि इस तरह की और मेरे मिस वर्ल्ड बनने की तमाम बिहाइंड द सीन्स स्टोरीज आप मेट गाला और मेरी बुक अनफिनिश्ड में देख सकते हैं। अब ये प्री सेल के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: 2020 में इन बॉलीवुड सितारों ने किया वेब सीरीज़ में डेब्यू, बटोरी सुर्खियां…

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने लिया महाराष्ट्र के 2 गांवों को गोद, 3 साल तक रखेंगी ध्यान

Related Articles

Back to top button