समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस

लखनऊ, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।
अखिलेश यादव ने कहा कि “आज हम सभी लोग सरदार भाई पटेल की जयंती मना रहे हैं।” उन्होंने कहा कि “मॉडल और समय के हिसाब से जो पढ़ाई और टेक्नोलॉजी है, अगर उस तरह की यूनिवर्सिटी सरदार पटेल जी के नाम पर बने तो समाजवादी पार्टी उसे बनवाने का काम करेगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि “आने वाले समय में उनके सम्मान के लिए और भी बड़े कार्य किए जाएंगे।”
बिहार में हुई दुलार यादव की हत्या को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि “इतनी बड़ी घटना हो जाना, जहां पर हत्या हो रही है, इससे पता चलता है कि कानून-व्यवस्था क्या है। यह सब चुनाव के दौरान हो रहा है और सरकार तथा भारत सरकार क्या कर रही है?”

गन्ना मूल्य को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि “गन्ना मूल्य में इतनी वृद्धि होनी चाहिए कि किसान खुशहाल हो सके।” उन्होंने कहा कि “सरकार ने कुछ दाम बढ़ाए हैं, वो भी इतनी देरी से।”
उन्होंने बताया कि “बहराइच की गन्ना मिल किसानों का करोड़ों रुपया लेकर भाग गई।”
अखिलेश ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि “गन्ना मूल्य और भुगतान की जानकारी सरकार ने अंग्रेजी अखबार में छापी है, अब बताओ कितने किसान अंग्रेजी में यह पढ़ पाएंगे?”
अखिलेश यादव ने कहा कि “जितना भ्रष्टाचार इस सरकार में हो रहा है, उतना कभी नहीं हुआ।”
उन्होंने मांग की कि “जनगणना प्रक्रिया में जाति पर एक अतिरिक्त कॉलम शामिल किया जाए, जिससे जातिगत जनगणना कराने, बेहतर नीति निर्माण और कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में मदद मिले।”
उन्होंने उम्मीद जताई कि “सरकार हमारे सुझाव पर विचार करेगी और उसे लागू करेगी।”
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601
 
				



