माघ मेला 2026 की तैयारियाँ तेज़ — 15 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने बढ़ाया इंफ्रास्ट्रक्चर

प्रयागराज, 9 दिसंबर:
उत्तर प्रदेश सरकार ने माघ मेला 2026 को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए तैयारियाँ तेज़ कर दी हैं। आगामी 3 जनवरी से 15 फ़रवरी 2026 तक चलने वाला यह 44-दिवसीय आध्यात्मिक आयोजन इस बार “मिनी महाकुंभ” जैसा स्वरूप लेगा। प्रशासन का अनुमान है कि मेला अवधि में 12–15 करोड़ श्रद्धालु संगम नगरी पहुँचेंगे।
मेले के लिए घाटों का विस्तार, सफाई व्यवस्था, पीने के पानी, चिकित्सा सुविधाओं, और यातायात प्रबंधन पर विशेष फोकस किया जा रहा है। घाटों की लंबाई बढ़ाकर 2.8 किमी की जा रही है। स्वच्छता व्यवस्था में 23,700 सामुदायिक शौचालय, 2,000 यूरिनल, 8,000 डस्टबिन और बड़ी संख्या में सफाई कर्मी तैनात किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाते हुए प्रशासन दो अस्थायी अस्पताल, 12 प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, 10 आयुष केंद्र और 50 एम्बुलेंस उपलब्ध कराएगा। वहीं बिजली आपूर्ति के लिए 25 अस्थायी सब-स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। रात में मेले और शहर को आकर्षक रूप देने के लिए व्यापक लाइटिंग सिस्टम लगाया जा रहा है।
भीड़-प्रबंधन के मद्देनज़र तीन अस्थायी बस अड्डे और 3,800 बसों का बेड़ा तैयार किया जा रहा है। रेलवे भी अतिरिक्त बुकिंग काउंटर और विशेष सुविधा केंद्र स्थापित करेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी निर्माण और व्यवस्था कार्य 15 दिसंबर तक हर हाल में पूरे कर लिए जाएँ, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601



