Entertainment

Pooja Hegde: साउथ व बाॅलीवुड में अभिनय से छाप छोड़ रहीं पूजा हेगड़े

अपनी अदाकारी व खूबसूरती से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस पूजा हेगड़े आज फिल्म जगत में जाना-पहचाना नाम हैं। वे हिंदी व साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फिल्म जगत में अपने टैलेंट के दम पर अलग पहचान बनाने वाली पूजा हेगड़े कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी हैं।

13 अक्टूबर 1990 को जन्मीं पूजा हेगड़े का पालन-पोषण मुंबई में हुआ। इनके माता-पिता का नाम मंजूनाथ हेगड़े व लता हेगड़े है। उनका परिवार मूल रूप से कर्नाटक के उडुपी का रहने वाला है। पूजा का एक बड़ा भाई ऋषभ हेगड़े भी है, जो पेशे से डाॅक्टर हैं। पूजा सिर्फ हिंदी व अंग्रजी ही नहीं, बल्कि मराठी व तेलुगु भाषाओं में भी पारंगत हैं।
पूजा शुरू से ही फिल्मों व माॅडलिंग में अपना करियर बनाना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने मिस इंडिया 2009 प्रतियोगिता में भाग लिया, लेकिन वे शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई थीं। अगले साल उन्होंने फिर मिस यूनिवर्स इंडिया 2010 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसमें वे दूसरी रनर-अप रहीं। इसके बाद उन्हें माॅडलिंग व फिल्मों के ऑफर आने लगे थे।

ऋतिक के साथ बनी जोड़ी

पूजा हेगड़े साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जितनी एक्टिव हैं, उतना ही वे बाॅलीवुड में भी हैं। उन्होंने साल 2014 में मशहूर फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘मोहनजो दारो’ के साथ हिंदी फिल्मों में कदम रखा। सिंधु घाटी सभ्यता की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में वे उनके साथ ऋतिक रोशन थे। फिल्म को लेकर प्रतिबद्धता के कारण पूजा ने शूटिंग के दौरान अपने अन्य प्रोजेक्ट्स से किनारा कर लिया था। यहां तक कि उन्होंने मणिरत्नम की एक फिल्म को भी अस्वीकार कर दिया था। ‘मोहनजो दारो’ बाॅक्स ऑफिस पर फ्लाॅप साबित हुई। लेकिन, फिल्म में पूजा के अभिनय को सराहा गया।

इन फिल्मों से लगा झटका

पिछले साल 2022 में पूजा हेगड़े की कई बड़ी फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं। इन सब फिल्मों में उनके अपोजिट बड़े स्टार्स थे। इन फिल्मों से एक्ट्रेस को कई उम्मीदें भी थीं, लेकिन इस साल उनकी एक भी फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकीं। साल 2022 में रिलीज हुई तमिल फिल्म बीस्ट, आचार्या, राधे श्याम व सर्कस भी थीं। साल 2022 में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ में पूजा के साथ रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म भी व्यवसायिक रूप से असफल साबित हुई थी।

बच्चों की शिक्षा के लिए उठा रहीं कदम

पूजा हेगड़े न सिर्फ फिल्मों में सक्रिय हैं, बल्कि वे शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर भी जागरुकता फैला रही हैं। अपने फाउंडेशन ‘ऑल अबाउट लव’ के माध्यम से वे बच्चों की सहायता करती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘ऑल अबाउट लव समाज को वापस लौटाने का एक छोटा सा तरीका है। मैं उन लोगों की बेहद आभारी हूं जिन्होंने मुझे उस स्थिति में रखा जहां मैं आज किसी के जीवन में बदलाव ला सकती हूं।’ इसके साथ ही कोविड महामारी के दौरान 100 पीड़ित परिवारों को उन्होंने राशन किट देकर मदद की।

Related Articles

Back to top button
Event Services