SocialUttar Pradesh

30 दिसंबर को हुए ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा।

प्यार, साजिश और कत्ल, हत्यारों ने सुपारी लेकर गलती से दूसरे बेगुनाह शख़्स को उतारा मौत के घाट।सीरियल किलर ने सुपारी लेने के बाद मार दिया गलत आदमी को।30 दिसंबर को हुए ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा।मदेयगंज थाना क्षेत्र में 30 दिसंबर की रात हुई थी टैक्सी चालक मोहम्मद रिजवान की गोली मारकर हत्या।गिरफ्त में आए आरोपी अधिवक्ता आफताब अहमद ने प्रेमिका के पिता की हत्या कराने की रची थी साजिश।प्रेम प्रसंग के चलते अधिवक्ता आफताब अहमद ने प्रेमिका के पिता की हत्या कराने के लिए घटना में शामिल आरोपी यासिर और कृष्णकांत को 2 लाख रुपए में दी थी हत्या की सुपारी।29 दिसंबर को रेकी करने के बाद 30 दिसंबर की रात को दिया गया हत्याकांड को अंजाम।साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी आफताब अहमद पेशे से है अधिवक्ता।पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को किया अरेस्ट।साथ ही पुलिस ने अवैध तमंचा, 14 जिंदा कारतूस घटना में शामिल बाइक व 3 सेलफोन भी किए बरामद।

Related Articles

Back to top button