“रेप केस पर पीएम मोदी का वाराणसी दौरा दिखावा: कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी का हमला”

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में सामने आए एक रेप केस को लेकर पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से विस्तार से जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से मामले की गंभीरता और जांच की प्रगति पर चर्चा की।
हालांकि, इस दौरे को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने प्रधानमंत्री के इस कदम को ‘सिर्फ दिखावा’ करार दिया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी दिखावा क्यों? जब उस बेटी के साथ बलात्कार हुआ और उसका सामाजिक सम्मान छिन गया, तब आपको उसकी याद नहीं आई। आज जब आप बनारस आए हैं तो आपको बनारस की जनता की याद आ रही है?”
अंशु अवस्थी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने वाराणसी को कुछ नहीं दिया, जबकि यहां की जनता ने उन्हें सर माथे पर बैठाया। उन्होंने कहा, “दिन-रात वाराणसी में घटनाएं हो रही हैं, और आप दिल्ली में आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे रहते हैं। अगर आप वाकई उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंतित होते, तो तब ही कार्रवाई करते जब यह अपराध हुआ।”
कांग्रेस प्रवक्ता ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बलात्कार के मामलों में उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष पर है और महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं रोज़ बढ़ रही हैं, लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही इस पर मौन हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री का यह दौरा महज एक राजनीतिक स्टंट है, जिससे जनता की नाराज़गी को शांत किया जा सके।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस बयान पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601