Uttarakhand

अल्मोड़ा पहुंचे पीएम मोदी, जोगेश्वर धाम में की पूजा-अर्चना, पहले आदि कैलाश का दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे। भारतीय सीमा से सटे गुंजी गांव में पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन होगा। इस गांव में आने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर उत्तराखंड में माहौल बनता दिख रहा है। पीए मोदी ने आगमन को लेकर उत्सुकता जताई है।

देहरादून: पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पिथौरागढ़ के ज्योलिंकांग पहुंचे। इसके बाद उन्होंने आदि कैलाश का दर्शन किया। पार्वती कुंड में दर्शन-पूजन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी गूंजी गांव पहुंचे। वहां स्थानीय लोगों ने पारंपरिक तरीके से पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने यहां पर सैनिकों से भी मुलाकात की। उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इस दौरे के दौरान पीएम कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं। गुंजी गांव के लोगों के साथ उनका संवाद हुआ। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। देश की सीमा से सटे गांव गुंजी में पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है। इसको लेकर वहां पर उत्साह का माहौल है। वहां पर पीएम मोदी सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों के साथ बातचीत की। उनसे सीमा के हालात पर चर्चा की। इसके बाद वे गुंजी गांव लोगों के साथ भी संवाद किया। पीएम नरेंद्र मोदी आध्यात्मिक महत्व वाले जोगेश्वर धाम और पार्वती कुंड में भी दर्शन और पूजन किया। पिथौरागढ़ को पीएम मोदी 4200 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं। कई योजनाओं का यहां शिलान्यास होना है। वहीं, कई योजनाओं का लोकार्पण भी होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को लेकर अपनी उत्सुकता जताई।

दोपहर 12:10 बजे: अल्मोड़ा पहुंचे पीएम मोदी, कार से जोगेश्वर धाम

पीएम नरेंद्र मोदी अल्मोड़ा पहुंच गए हैं। वहां से उनके जोगेश्वर धाम जाने का कार्यक्रम है। जोगेश्वर धाम तक पीएम नरेंद्र मोदी कार से यात्रा की। उन्होंने जोगेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की है। पीएम मोदी के आगमन को लेकर अल्मोड़ा में अलग ही माहौल दिख रहा है। पीएम मोदी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। जोगेश्वर धाम में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी प्रदेश को योजनाओं की सौगात देंगे। इसके अलावा उनका यहां पर एक जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है।

9:15 बजे पार्वती कुंड में पीएम मोदी की पूजा

पीएम मोदी का आगमन पार्वती कुंड में सुबह 9:15 बजे हुआ। पीएम मोदी ने सबसे पहले मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी इस दौरान डमरू बजाते दिखाई दिए। इस दौरान पूरे भक्तिभाव के साथ प्रधानमंत्री मंदिर में पूजा करते दिखे। पुजारी ने पीएम मोदी की पूजा कराई। पीएम नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश का दर्शन किया। इस दौरान सीएम धामी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम को लेकर जताई खुशी

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने एक्स पर लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड के जन- जन के कल्याण और राज्य के तेज विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसे और गति देने के लिए पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करूंगा। यहां के गुंजी गांव में लोगों से संवाद का सुअवसर भी मिलेगा। अपने इस दौरे में आध्यात्मिक महत्त्व के पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में दर्शन और पूजन की भी उत्सुकता से प्रतीक्षा है। पीएम मोदी के सुबह करीब 8:30 बजे पिथौरागढ़ जिले के जोलिंगकोंग पहुंचने की बात कही जा रही है। वहां वे पार्वती कुंड में पूजा और दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री इस स्थान पर पवित्र आदि-कैलाश से आशीर्वाद भी लेंगे। यह क्षेत्र अपने आध्यात्मिक महत्व और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है।

प्रधानमंत्री सुबह करीब 9:30 बजे पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव पहुंचेंगे। वहां वह स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे। स्थानीय कला और उत्पादों पर प्रकाश डालने वाली एक प्रदर्शनी में भी जाएंगे। वे सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों के साथ भी बातचीत करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी अल्मोड़ा जिले के जोगेश्वर पहुंचेंगे। वहां वे जागेश्वर धाम में पूजा और दर्शन करेंगे। लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में करीब 224 पत्थर के मंदिर शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 2:30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। वहां वे ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल जैसे क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास करेंगे। जल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन की योजनाएं शामिल हैं।

101 सड़कें और पुल का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से पीएमजीएसवाई के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित 76 ग्रामीण सड़कें और 25 पुल शामिल का उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा 9 जिलों में बीडीओ कार्यालयों के 15 भवन शिलान्यास किया जाएगा। केंद्रीय सड़क निधि के तहत निर्मित तीन सड़कों कौसानी बागेश्वर रोड, धारी-दौबा-गिरिछीना रोड और नगला-किच्छा रोड उन्नयन योजना का उद्घाटन होगा। राष्ट्रीय राजमार्गों में अल्मोडा पेटशाल – पनुवानौला – दन्या (एनएच 309बी) और टनकपुर – चल्थी (एनएच 125) के उन्नयन कार्य का उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा 21,398 पॉली हाउस के निर्माण की योजना का शिलान्यास किया जाएगा।

पेयजल से संबंधित 38 पंपिंग योजनाएं, 419 गुरुत्वाकर्षण आधारित जल आपूर्ति योजनाएं और तीन ट्यूबवेल आधारित जल आपूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। पिथोरागढ़ में थरकोट कृत्रिम झील, 132 केवी पिथौरागढ-लोहाघाट (चंपावत) पावर ट्रांसमिशन लाइन एवं उत्तराखंड में 39 पुल और देहरादून में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) की इमारत का भी पीएम उद्घाटन करेंगे।

Related Articles

Back to top button