EducationState NewsUttar Pradesh

पियूष सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की भेंट, शिक्षा एवं रोजगार पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा

लखनऊ। एस.आर. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के वाइस चेयरमैन श्री पियूष सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि राज्य को शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए कौशल आधारित शिक्षा (Skill-Based Education) पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने जोर दिया कि विद्यार्थियों को केवल सैद्धांतिक नहीं, बल्कि व्यावहारिक ज्ञान और उद्योग से जुड़े आधुनिक कौशल सिखाए जाएं ताकि वे अधिक से अधिक रोजगार योग्य बन सकें।

श्री पियूष सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जी के विज़न की सराहना करते हुए कहा कि यह मार्गदर्शन शैक्षणिक संस्थानों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा। उन्होंने कहा कि एस.आर. ग्रुप इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है और विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण एवं उद्योग-उन्मुख शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

भेंट के बाद श्री चौहान ने कहा—
“माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलना और शिक्षा एवं रोजगार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श करना मेरे लिए गर्व का विषय है। उनका विज़न, छात्रों को उद्योग-तैयार बनाने का, हमारे मिशन के साथ पूरी तरह मेल खाता है। हम युवाओं को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए सशक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं।”

इस मुलाक़ात को शिक्षा जगत और रोजगार क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है, जो उत्तर प्रदेश को आने वाले समय में एक प्रमुख शैक्षणिक एवं नवाचार हब के रूप में स्थापित करने में सहायक होगी।

Related Articles

Back to top button