GovernmentHaryanaUttar Pradesh

यूपी के 3 अधीक्षकों समेत उत्तराखण्ड के 17 डिप्टी जेलर की हुई पासिंग आउट परेड

नए जेल अफसर नवीन ऊर्जा एवं उत्साह के साथ जेलों की सुरक्षा एवं अनुशासन व्यवस्था को और सुदृढ करेंगे। यह बात शुक्रवार को डा० सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ में आयोजित 118 वें दीक्षान्त समारोह में पुलिस महानिदेशक कारागार पीवी रामा शास्त्री ने कही।
8 महीने के प्रशिक्षण के बाद शुक्रवार को संस्थान में उत्तर प्रदेश के 3 जेल अधीक्षकों एवं उत्तराखण्ड के 17 डिप्टी जेलर की पासिंग आउट परेड (पीओपी) हुई।

जेल अधीक्षक प्रीती यादव ने परेड को कमाण्ड किया और बेस्ट कैडेट का खिताब भी हासिल किया, जेल अधीक्षक कुलदीप कुमार द्वितीय कमाण्डर एवं जेल अधीक्षक, मुकेश कुमार तृतीय कमाण्डर रहे। पीओपी के बाद संस्थान के निदेशक एवं डीआईजी आरएन पाण्डेय ने सभी प्रशिक्षु अफसरों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर एआईजी धमेन्द्र सिंह, डीआईजी हेमंत कुटियाल, डीआईजी सुभाष चन्द्र शाक्य, वरिष्ठ अधीक्षक, शशिकान्त सिंह एवं एफ०सी०, आबिद अली समेत प्रशिक्षण संस्थान के सभी अधिकारी/कर्मचारी तथा प्रशिक्षु अधिकारियों के परिजन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button