विद्युत संविदा मजदूर संगठन की बैठक और सामाजिक कार्यक्रम में सहभागिता
दिनांक 1 दिसंबर 2024 को विद्युत संविदा मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्री पुनीत राय के नेतृत्व में मऊ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मऊ, बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर और देवरिया के सम्मानित साथियों ने सहभागिता की। बैठक में संगठन को सशक्त बनाने के लिए 3 दिसंबर 2024 को होने वाले सत्याग्रह को सफल बनाने हेतु विशेष चर्चा की गई। साथ ही, हर सब-स्टेशन पर अध्यक्ष और सचिव की नियुक्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया ।
बैठक के उपरांत, संगठन के पदाधिकारी और सदस्य माननीय ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा जी के भतीजे के विवाह उपरांत आयोजित भव्य प्रतिभोज में शामिल हुए । इस कार्यक्रम में श्री पुनीत राय के साथ जोन प्रभारी विनोद श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष (गोरखपुर) धनंजय राजभर, महामंत्री राजेश्वर सिंह, जिला अध्यक्ष (देवरिया) आनंद सिंह, मऊ जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, राम आसरे मौर्य, जोन प्रभारी (आजमगढ़) रामदुलारे गुप्ता, जिला अध्यक्ष (बलिया) जे.पी. सिंह, नीरज पांडे, राजी सिंह, मनोज राय और प्रवीण सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
संगठन की यह सक्रियता और समर्पण विद्युत संविदा मजदूरों के अधिकारों की रक्षा और उनके हितों के लिए निरंतर प्रयास का प्रमाण है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601