SocialUttar Pradesh
भीम ब्रिगेड सेवा संघ द्वारा परिनिर्वाण दिवस मनाया I

बरेली, ग्राम महेशपुर में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया I जिसमें उपस्थित रहे भीम ब्रिगेड सेवा संघ के संस्थापक जोगिंदर कुमार सागर मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए जगदीश प्रसाद बाबू जी राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली प्रभारी तथा सुशील कुमार निगम उत्तर प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय बौद्ध महासभा तथा अमर सिंह धर्म सेवक संघ प्रदेश कमांडो आए हुए सभी लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए I

और शिक्षा का महत्व बताया भीम ब्रिगेड सेवा संघ के साथी महेश सागर सतीश सागर करण सागर विजय सागर अजय भारती कुमारी गोमती आदि लोग मौजूद रहे I
सभी नें डॉ. भीम राव अम्बेडकर साहब की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर उनको श्रद्धांजलि दी I




