Government

पंचायती राज के अधिकारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के तकनीकी पहलुओे से किया गया लैस

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय चरण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु प्रदेश के 25,145 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत शामिल 43242 राजस्व गांवों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन गांवों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) प्रथम चरण मंें प्राप्त उपलब्धियों को निरन्तर बनाये रखने के साथ ही ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन की गतिविधियां चलाई जानी है। इस उद्देश्य से सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), खण्ड विकास अधिकारी, जिला कन्सलटेन्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं उपनिदेशक (पंचायत) के पदाधिकारियों को इप्सास स्वतंत्र एजेसी के नामित प्रतिनिधियों के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 में 02 अक्टूबर, 2023 को पुरस्कार प्राप्त किये जाने हेतु तकनीकी पहलुओं पर जानकारी प्रदान की गयी।
ग्राम स्तर पर स्वच्छता के सभी मानको को पूर्ण करने तथा ओ0डी0एफ0 स्थायित्व को और आगे बढ़ाने तथा स्वच्छता के स्तर में व्यवहार परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, सेग्रीग्रेसन, ग्रे-वाटर का उचित प्रबंधन, ब्लैक वाटर का उचित प्रबंधन, सैप्टिक टैंक की सफाई व्यवस्था, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट को मार्केट से लिंकेज कराना, गोबरधन योजना में बायो गैस प्लाट का निर्माण तथा उसका सुदुपयोग तथा व्यवहार परिवर्तन हेतु की आई0ई0सी0 मैसेज की वाल पेटिंग तथा हैड वासिंग फैजेलटी पर प्राप्त किये जाने वाले अंक के बारे में जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण की अध्यक्षता निदेशक पंचायतीराज प्रमोद कुमार उपाध्याय ने की तथा श्री एस0एन0 सिंह उपनिदेशक (पंचायत) नोडल स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ने भी विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण में सभी राज्य परामर्शी सदस्य एवं प्रदेश के सभी जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), खण्ड विकास अधिकारी, जिला समन्वयक उपथित रहे।

Related Articles

Back to top button
Event Services