भारत-रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की जयन्ती पर पुष्पांजलि एवं संगोष्ठी का आयोजन
भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की जयन्ती के अवसर पर आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में पुष्पांजलि एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता एवं सांसद (राज्यसभा) श्री प्रमोद तिवारी जी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
जयन्ती कार्यक्रम के अवसर पर सर्वप्रथम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री प्रमोद तिवारी ने कहा कि इन्दिरा जी बहुमुखी प्रतिभा के साथ दृढ़ इच्छा शक्ति रखने वाली थीं और वह विश्व पटल आयरन लेडी के रूप में जानी जाती थीं। इन्दिरा जी ने देश के विकास में जो अपना बहुमूल्य योगदान दिया है उसे कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता है। उन्होने देश में बैंकों का राष्ट्रीयकरण, प्रीवीपर्स को खत्म किया, भूमिहीन खेतिहर किसानों को भूमि का स्वामित्व प्रदान करने जैसे तमाम ऐसे निर्णय लिये तथा देश को राजनीतिक, आर्थिक एवं सामरिक क्षेत्र में जो मजबूती प्रदान की उसी का परिणाम है कि आज देश उत्तरोतर प्रगति कर रहा है।
जयन्ती कार्यक्रम में प्रदेश कंाग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य श्री श्याम किशोर शुक्ल पूर्व विधायक, उपाध्यक्ष प्रभारी प्रशासन श्री दिनेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर, श्री मुकेश सिंह चौहान, श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर अध्यक्ष श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी एवं डा0 शहजाद आलम, प्रदेश युवा कांग्रेस मध्य के अध्यक्ष श्री दीपक शिवहरे, श्री आंेकारनाथ सिंह, श्री संजय दीक्षित, डा0 लालती देवी, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्री संजय सिंह, श्री सुशील तिवारी सोनू पंडित, श्री जे0पी0 मिश्रा, श्री रमेश मिश्रा, श्री के0डी0 शुक्ला, श्री आलोक सिंह, श्रीमती किरन शर्मा, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्री राकेश पाण्डेय सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601