National

1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक सख्‍त लॉकडाउन लगाने का आदेश, दुकानें रहेंगी बंद..!

दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार खतरे का सबब बना हुआ है। अब इस वायरस के पिछले साल की तरह ही फिर से आक्रामक तौर पर फैलने की आशंकाएं हैं। ऐसे में कई देश एहतियात बरतते हुए जरूरी कदम उठा रहे हैं। इसी के तहत जर्मनी भी अपने यहां पांच दिन का सख्‍त लॉकडाउन लगाने जा रहा है।

ये भी पढ़ें… शादीशुदा भारतीयों की सेक्स लाइफ क्यों होती है तबाह, कपल्स ने सुनाई कहानी…

इस संबंध में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने मंगलवार को स्‍थानीय नेताओं से बात की। इसके बाद उन्‍होंने कहा कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए जर्मनी में ईस्‍टर पर पांच दिन का सख्‍त लॉकडाउन लगाया जाएगा।

1 से 5 अप्रैल तक लॉकडाउन

चांसलर एंजेला मर्केल और 16 अन्‍य नेताओं ने बैठक कर देश में 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाए जाने पर सहमति दी। साथ ही सांस्‍कृतिक और खेल समेत अन्‍य प्रतिष्‍ठानों को भी 18 अप्रैल तक बंद रखने की बात कही। जानकारी दी गई है कि इन पांच दिनों के सख्‍त लॉकडाउन के दौरान अमूमन सभी दुकानें बंद रहेंगी। ईस्‍टर की प्रार्थना को ऑनलाइन किया जाएगा। सिर्फ राशन-सब्‍जी वालों को 3 अप्रैल को दुकान खोलने की अनुमति होगी।

ये भी पढ़ें…18 साल छोटे युवक से थे महिला के अवैध संबंध, प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ी जाने पर….

Related Articles

Back to top button
Event Services