OpenAI ने लॉन्च किया नया टूल, सेलिब्रिटी या पर्सनल आर्ट के लिए होगी ये सुविधा
ChatGPT जब से लॉन्च हुआ है तब से नए-नए टूल लॉन्च कर रहा है. पिछले महीने GPT-4 लॉन्च करने के बाद अब चैटजीपीटी ने टेक्स-टू-इमेज का टूल लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस टूल का नाम DELL-E3 दिया है. ये टूल इंटरनेट पर मौजूदा समय में उपलब्ध कई टूलों से बेहतर है. इस टूल पर यूजर बोलकर इमेज को इनपुट कर सकते हैं और संकेतों को ठीक कर सकते हैं. इसमें संकेतों को भी पूरी तरह से समझ सकता है. ओपनएआई का नया टूल अक्टूबर से उपलब्ध होगा.
क्या है DELL-E3 की सबसे खास बात?
DELL-E3 की सबसे खास बात ये है कि ये छवि के अंदर मौजूद जटिल संकेतों को भी आसानी से समझ लेता है. कंपनी का दावा है कि ये सूक्ष्म अनुरोधों को भी बड़ी और स्पष्ट छवियों में बदल सकता है.
कब से कर सकेंगे इसका इस्तेमाल ?
ChatGPT का ये DELL-E3 अक्टूबर से उपलब्ध होने लगेगा. ये Chat GPT प्लस और इसके एंटरप्राइज ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. ओपनएआई ने इसे और भी सुरक्षित बनाने की कोशिश की है. ये टूल हिंसक, वयस्क और घृणित सामग्री को पैदा होने से पूरी तरह रोक सकता है. इसमें सेलेब्रिटी के लिए भी सुरक्षा के उपाय किए गए हैं. ये उनके नाम को पहचानकर या जीवित कलाकारों की नकल करने वाली इमेज की रिक्वेस्ट को पूरी तरह से रोकता है.
कॉपीराइट को लेकर भी इसमें बरती गई है सुरक्षा
इस टूल में कॉपीराइट को लेकर भी विशेष सुरक्षा पर ध्यान दिया गया है. अगर कोई रचनाकार है तो वो इस टूल के जरिए खुद की रचना को इससे बाहर रख सकता है. ChatGPT के इस नए टूल पर ये विकल्प दिया गया है. इंटरनेट पर मौजूदा समय में कई टूल इस तरह की सेवाएं दे रहे हैं. ओपनएआई को उन सभी से मुकाबला करना है. मौजूदा समय में जो एप इस सुविधा को दे रहे हैं उनमें अलीबाबा के टोंगयी वानक्सियांग, मिडजर्नी और स्टेबिलिटी एआई जैसी कंपनियां हैं. OpenAI को इनसे प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है, जो अपने इमेज क्वॉलिटी को बेहतर बनाने पर लगातार काम कर रहे हैं.
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601