लखनऊ: मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को नोटिस जारी

लखनऊ पुलिस ने समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में उनसे 10 लाख रुपये का निजी मुचलका भरने और इतनी ही राशि की दो जमानतें प्रस्तुत करने को कहा गया है।
यह कार्रवाई वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में संभावित प्रदर्शन के मद्देनजर की गई है। 4 अप्रैल को, इस विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन की आशंका के चलते, लखनऊ पुलिस ने सुमैया राणा को उनके आवास पर नजरबंद कर दिया था।
सुमैया राणा ने इस नोटिस को असंवैधानिक बताते हुए इसे अदालत में चुनौती देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पुलिस और सरकार की इस तरह की कार्रवाइयों से वे डरने वाली नहीं हैं और संवैधानिक तरीकों से अपनी लड़ाई जारी रखेंगी।
इसके अलावा, सामाजिक कार्यकर्ता उजमा परवीन और समाजवादी पार्टी के छात्रसभा नेता महेंद्र यादव को भी इसी तरह के नोटिस जारी किए गए हैं।
वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और इससे संबंधित पुलिस कार्रवाइयों के कारण उत्तर प्रदेश में राजनीतिक माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601