HealthUttar Pradesh

10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस का होगा आयोजन

National Worm Free Day will be organized on 10th August

जनपद में 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत एक से 19 साल की आयु के बच्चों को पेट से कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जायेगी ।
जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वयन समिति की बैठक आयोजित हुई ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने कहा कि अभियान सभी विभागों के समन्वय से सफल हो सकता है | सभी लक्षित बच्चों को दवा खिलाना सुनिश्चित करें | समय से जिला एवं ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण कराएँ और माइक्रोप्लान बनायें | उन्होंने स्वयंसेवी सस्थाओं और पंचायती राज से इस दिवस के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए | इसके साथ ही बच्चों को दवा खिलाने में ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाये |
स्वास्थ्य विभाग का यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि बच्चों में पेट में कीड़े होना आम समस्या है लेकिन उचित समय पर दवा खिलाकर इससे निपटा जा सकता है | बच्चों में खून की कमी का एक कारण पेट में कीड़े होना है | पेट में कीड़े होने से बच्चों की वृद्धि में रुकावट आती है । इससे बचाव के लिए व्यापक साफ सफाई रखने, उचित तरीके से हाथ धोने और फल सब्जियों को अच्छे से धोकर ही खाने के बारे में लोगों को बतायें |
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम(आरबीएसके) के नोडल अधिकारी डा. विनय मिश्रा ने बताया कि जनपद में एक से 19 साल की आयु के 21.50 लाख बच्चों को पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाए जाने का लक्ष्य है । दवा शत प्रतिशत उपलब्ध है । जो बच्चे 10 अगस्त को दवा खाने से रह जायेंगे उन्हें 14 अगस्त को मॉप अप राउंड में दवा खिलाई जाएगी । विद्यालय जाने वाले बच्चों को विद्यालयों में और स्कूल न जाने वाले बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा खिल्ली जायेगी । एक से दो साल की आयु के बच्चों को एलबेंडाजोल की आधी गोली और 2 से 3 साल की आयु के बच्चों को एक गोली चूरा बना कर खिलाई जायेगी । 3 से 19 साल की आयु के बच्चों को एक गोली चबाकर खिलाई जायेगी ।
नोडल अधिकारी ने बताया कि दवा खाने के बाद किन्हीं बच्चों में दवा के प्रतिकूल प्रभाव – उल्टी, जी मिचलाना चक्कर आना पेट में दर्द आदि देखने को मिलते हैं | इससे घबराने की जरूरत नहीं है | इसका मतलब होता कि पेट में कीड़ों की संख्या अधिक है और उन्हीं के मरने से यह प्रतिकूल प्रभाव दिखाई देते हैं | ऐसा होने पर बच्चे को लिटा दें | थोड़ी देर में यह प्रतिकूल प्रभाव खत्म हो जायेंगे | ऐसे प्रतिकूल प्रभाव के प्रबन्धन के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ब्लाक और जिले पर तैनात रहेंगी |
शिक्षा विभाग और आईसीडीएस विभाग के लोग पेट से कीड़े निकलने की दवा संबंधित सीएचसी से प्राप्त करना सुनिश्चित करें । इस दिवस का आयोजन स्वास्थ्य विभाग, आईसीडी एस और शिक्षा विभाग मिलकर करेंगे । इस दिवस को सफल बनाने में सभी विभाग सहयोग करें ।

इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.पी.सिंह, डा. गोपी लाल, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयश कुमार, डीई आईसी मैनेजर डा. गौरव सक्सेना, सभी सीएचसी के अधीक्षक, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक, शिक्षा एवं आईसीडीएस के प्रतिनिधि, सहयोगी संस्था एविडेंस एक्शन, यूनिसेफ, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफॉर), पीएसआई-इंडिया और नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button