National

बड़ी खबरः न्यू ईयर का जश्न पड़ेगा फीका, नहीं मिलेगी शराब !

प्रदेश सरकार ने नए साल के जश्न को फीका करने का काम किया है. यानी 21 साल के कम उम्र के युवा शराब नहीं खरीद सकेंगे. इन युवाओं को शराब बेचने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. अब कोई भी दुकानदार ऐसे युवाओं को शराब नहीं बेच पाएगा जिनकी उम्र 21 साल से कम है. युवाओं को शराब और ड्रग परोस रहे कुछ बार और पब के तार ड्रग वाली आंटी से जुड़े होने के बाद प्रशासन ने ये फैसला किया.

ये भी पढ़ें..नए साल का जश्न मनाना नहीं आसान, मानने होंगे सरकार के ये नियम, नहीं तो पड़ेगा मंहगा…

इन युवाओं को नहीं मिलेगा….

नशे खिलाफ इंदौर ने एक और कदम बढ़ा दिया है.अब इंदौर ज़िले में 21 साल से कम उम्र के युवा को शराब बेचने पर पाबंदी लगा दी गयी है. ठीक इसी तरह जो शख्स पहले से नशे में होगा उसे भी शराब नहीं बेची जा सकेगी.नये साल के जश्न से पहले नशे की खिलाफ इंदौर ज़िला प्रशासन का एक बड़ा कदम है.

कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग ने ये आदेश जारी कर दिया है. विभाग के सहायक आयुक्त राजनारायण सोनी ने ये आदेश जारी किया है. ये आदेश जिले की सभी 175 शासकीय देसी और विदेशी शराब दुकानों पर लागू होगा. इस आदेश में ये भी कहा गया है कि शराब दुकानों पर 21 साल से कम उम्र के बच्चों को कर्मचारी के रूप में काम पर भी नहीं रखा जा सकता.

होगी कार्यवाई…

इसके अलावा पहले से ही शराब के नशे में धुत व्यक्ति को भी मदिरा नहीं बेची जाएगी.शराब का सेवन करने के बाद यदि कोई व्यक्ति गलत आचरण करता है तो उक्त व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.शराब दुकान के परिसर में किसी तरह का नाच-गाना या इस तरह की किसी भी गतिविधि पर रोक रहेगी.

ये भी पढ़ें..5 जनवरी से सभी पुलिस के सभी अफसरों व कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगी रोक…

Related Articles

Back to top button
Event Services