Health & Beauty
तापमान में बदलाव और मार्च में अधिक बारिश से बढ़े मच्छर, जलवायु परिवर्तन से हुए अधिक घातक


डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार जलवायु परिवर्तन से मच्छर जनित बीमारियों डेंगू जीका और चिकनगुनिया का वैश्विक प्रकोप हो सकता है। डेंगू जीका और चिकनगुनिया जैसे अर्बोवायरस के कारण होने वाले संक्रमणों की घटना हाल के दशकों में दुनिया भर में बढ़ी है।
देश भर में मच्छरों का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। हाल में ही बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में मच्छरों की तादाद में बढ़ोतरी हुई है। इसके पीछे बेमौसम बारिश के साथ क्लाइमेट चेंज जिम्मेदार है। वैज्ञानिकों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से मच्छरों की तादाद बढ़ती जा रही है वहीं इसकी वजह से मच्छर पहले की तुलना में अधिक घातक होते जा रहे हैं वहीं उन पर मच्छर रोधी दवाओं का असर भी कम हुआ है।





