SportsUttarakhand

एमएमए फाइटर्स तैयार, केसीसी फाइटनाइट 

लखनऊ, केसीसी फाइटनाइट”  में चुनौती पेश करने वाले भारत के शीर्ष एमएमए फाइटर राना रूद्र प्रताप सिंह देश के चुनिंदा 16 विश्व स्तरीय फाइटर्स आज  मीडिया से रूबरू हुए।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट (एमएमए) के चौक स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में 1 दिसंबर 2024 को होने वाले मुकाबले की पूर्व संध्या पर इन सभी खिलाड़ियों का वजन किया गया। इसके बाद सभी ने कल होने वाले मुकाबले को लेकर कहा कि हम लखनऊ वासियो के सामने एमएमए का हाईवोल्टेल एक्शन लाने को तैयार है।

खासकर राना रूद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मैं अपने शहर में होने वाले इस रोमांचक मुकाबले को लेकर पूरी तरह तैयार हूं और मेरा वादा है कि मैं लखनऊ वासियों को जीत का तोहफा दूंगा। केसीसी फाइटनाइट के मुख्य मुकाबले में उनका सामना सुमन दास से होगा। सुमन दास ने भी इस दौरान कहा कि मैं नवाबों के शहर में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा और प्रतिद्वंद्वी को मजबूत चुनौती दूंगा।

आज सभी फाइटर्स ने प्रतिद्वंद्वी फाइटर्स की क्षमताओं की परख की क्योंकि एमएमए में दिमाग व शारीरिक ताकत के मेल से आक्रामकता सामने आती है। सभी फाइटर्स ने अपने भार वर्ग के विरोधी के सामने जीत का दम भरा।

एमएमएएफआई से मान्यता प्राप्त कॉम्बैट क्रीड चैंपियनशिप (केसीसी) के तत्वावधान में होने वाली इन  फाइट्स की शुरुआत एक दिसंबर 2024 को शाम 7 बजे चौक स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में होगी।

केसीसी के सह-संस्थापक और आयोजक डॉ. रोहित नंदा (प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ)  ने बताया कि यहां आठ श्रेणियों में 16 फाइटर्स हिस्सा लेंगे। इसमें सभी श्रेणियों  में एक ही फाइट होगी जिसमें पांच- पांच मिनट  के तीन राउंड होंगे। इसमें एमेच्योर के साथ प्रोफेशनल फाइटर्स भी हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर एमडी केसीसी ऑपरेशंस अनुरीता बख्शी, प्रसिद्ध एमएमए फाइटर और मैच मेकर पराक्रम डंडोना और फाइट कार्ड मैनेजर तुषार  भी मौजूद रहे।

ये फाइटर्स रहे मौजूद

राना रूद्र प्रताप सिंह, सुमन दास , निखिल भट्ट, हेमंत वाडेकर, शिखर त्रिपाठी, सिद्धार्थ सिंह, गजेंद्र रावत, राघवेंद्र सिंह, हुजैफा अमीन अब्बासी, अमन कुमार , रयात रिजवी, पंकज मेहरा, विजय जगताप, आनंद राय, शिवम प्रजापति, विदिन भान सिंह।

Related Articles

Back to top button