1 मार्च से 100 रुपये प्रति लीटर बिकेगा दूध, जानें क्यों दोगुनी हुई कीमत ?

एक मार्च से दूध 100 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा। कृषि कानूनों और तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है।
एक मार्च से दूध 100 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा। हालांकि यह फैसला सिर्फ बाहर या डेयरी में बेचने वाले दूध पर लागू होगा। गांव वालों को दूध पुरानी कीमत पर ही मिलेगा।
कोऑपरेटिव सोसाइटी को महंगा मिलेगा दूध
दूध की कीमत बढ़ाने का फैसला हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद कस्बे की अनाज मंडी में सतरोल खाप की पंचायत के बाद किया गया।
सतरोल खाप पंचायत के प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया, ‘हमने दूध को 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से देने का फैसला किया है। हम डेयरी किसानों से अपील करते हैं कि सरकारी कोऑपरेटिव सोसाइटी को इसी दाम पर दूध बेचें।’
यह भी पढ़ें: दूध से ग्लोइंग स्किन पाने के ये उपाय नहीं जानते होंगे आप
यह भी पढ़ें: शुगर कंट्रोल करने के लिए ऐसे करें लहसुन-दूध का सेवन
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601