मेरी माटी मेरा देश/आजादी का अमृत महोत्सव रथ यात्रा प्रदेश के 21 जनपदों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी
मेरी माटी मेरा देश, आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत उ0प्र0 के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित अमृत रथ यात्रा प्रदेश के 21 जिलों के विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों के योगदान के बारे में आमजन मानस को एलईडी, लेजर शो तथा म्यूजिकल बैंड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा जानकारी दी जा रही हैै। यह कार्यक्रम 09 अगस्त से 15 अगस्त, 2023 तक चलाया जायेगा।
प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने कल विभिन्न माध्यमोें से सुसज्जित तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न जनपदों को रवाना किया था। यह बसें आज रायबरेली जनपद के कुन्दनगंज, हरिश्चन्द्रपुर तथा जिला मुख्यालय के जीआईसी में कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसी प्रकार जनपद बहराइच व कानपुर में 03-03 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई।
कला एवं जनजातीय संस्कृति संस्थान के निदेशक श्री अतुल द्विवेदी ने बताया कि अमृत रथ यात्रा प्रदेश के जिन जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। इनमें बाराबंकी, बहराइच, बलरामपुर, गोण्डा, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, उन्नाव, कानपुर, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, सीतापुर, रायबरेली, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, उरई तथा झांसी शामिल हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601