Uttar Pradesh

मेघज ग्रुप की श्रंखला में “ऑनलाइन ज्योतिष इंस्टिट्यूट” का शुभारंभ- डॉक्टर समीर त्रिपाठी

l

संस्थापक, मेघज ग्रुप डॉक्टर समीर त्रिपाठी के आदर्श वाक्य “चलो एक बार फिर विधार्थी

बन जाए” के साथ, मेघज ग्रुप की श्रंखला में “ऑनलाइन ज्योतिष इंस्टिट्यूट” मेघज ए रिसर्च एंड एजुकेशन( प्रा) लिमिटेड कि एक क्रांतिकारी पहल का भव्य शुभारंभ किया गया| अपने उद्बोधन में डॉक्टर समीर त्रिपाठी ने बताया कि यह क्रांतिकारी पहल भारत के सफल घरेलू उत्पाद को 35% से ऊपर ले जाने में एक प्रमुख भूमिका में निभाएगी| ज्योतिष विद्या के होने के अनेकों तथ्य समाज में उपलब्ध और हम उनसे प्रतिदिन साक्षात्कार भी करते हैं| किंतु हम अज्ञानता उनकी अपेक्षा करते हैं: जिसके कारण हमें जीवन में बहुत तरीकों से समस्याओं का सामना करते हैं, जीवन में होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए अत्रि तत्र सर्वत्र अनायास ही भटकते हैं और समाधान ढूंढने का प्रयास करते रहते हैं, किंतु सही समाधान ज्योतिष पढ़कर ज्योतिष के ज्ञान को अर्जित करने के बाद ही मिलता है, कारण ज्योतिष के सही होने की 70% गारंटी होती है, इसलिए यदि हर कोई ज्योतिष की पढ़ाई कर ग्रह दशाओं की भाषा समझते हुए अपना सही मार्ग चुन लें तो उन्हें अपने आप से जीवन जीने के सही रास्ते मिल जाएंगे, जैसे कि महात्मा बुद्ध ने भी कहा “आत्म दीपो भवा”|

 डॉक्टर समीर त्रिपाठी ने बताया आने वाले वर्षों में , मेघज आ रिसर्च एंड एजुकेशन (प्रा) लिमिटेड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आने वाली सभी आपदाओं की सूचना पहले से हर देश के संसद भवन को अवगत कराएगा और भारत को वर्ष की शुरुआत होने से पहले देश के भीतर आने वाली सभी आपदाओं व चाहे आपातकालीन हो या राजनैतिक, की सूचना देकर देश की सुरक्षा में मदद करने का भागीदार बनेगा, ताकि संपूर्ण विश्व को रहने के लिए एक बेहतर जगह बना सके|

 भारतीय ज्योतिष की अनेक शाखाएं हैं, उन शाखाओं में वैदिक ज्योतिष एवं नाड़ी ज्योतिष अत्यंत प्राचीन विद्या हैं| ऐसी मान्यता है कि ज्योतिष विद्या में भूत, वर्तमान व भविष्य की गणना सटीकता के साथ की जा सकती है| वैदिक ज्योतिष एक ऐसा शास्त्र और विज्ञान है जो आकाश मंडल में विचरने वाले ग्रहो पिंडो जैसे सूर्य चंद्र मंगल बुध के साथ राशियों एवं नक्षत्रों का अध्ययन करता है अंत में डॉ समीर त्रिपाठी ने सभी को बधाई और धन्यवाद देते हुए कहा कि या संपूर्ण विश्व के लिए अत्यंत हर्ष एवं गर्व का विषय है कि अब यहां पर भी ऑनलाइन ज्योतिष इंस्टिट्यूट का शुभारंभ हो गया है जिसका पाठ्यक्रम 1 वर्ष डिप्लोमा कोर्स को महारत आचार्यों के द्वारा सुनियोजित तरीके से इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों तक पहुंचाएगा त्रिपाठी का कहना है कि ज्योतिष विद्या से हम जीवन की समस्याओं का चमत्कारी रूप से निवारण कर सकते हैं और भविष्य में इस विद्या को और आगे तक ले जाने का सदैव प्रयास करते रहेंगे|

Related Articles

Back to top button