GovernmentSports

महिला क्रिकेटरों की सैलरी पर बड़ा फैसला, नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल को नोटिस


देश में खेल और राजनीति—दोनों मोर्चों पर आज अहम घटनाक्रम देखने को मिला। भारतीय महिला क्रिकेटरों की सैलरी और सुविधाओं को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, वहीं दूसरी ओर नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी किए जाने से राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला क्रिकेटरों के वेतन ढांचे और अनुबंध प्रणाली में सुधार की दिशा में कदम उठाने के संकेत दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, महिला खिलाड़ियों की मैच फीस और केंद्रीय अनुबंध राशि में बढ़ोतरी पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इससे महिला क्रिकेट को नई मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

उधर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किए जाने की खबर सामने आई है। एजेंसी ने दोनों नेताओं से मामले से जुड़े कुछ अहम बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है। इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है और इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है। वहीं सत्तारूढ़ दल भाजपा ने कहा है कि कानून अपना काम कर रहा है और सभी को जांच में सहयोग करना चाहिए।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नेशनल हेराल्ड केस आने वाले दिनों में संसद और सियासी मंचों पर बड़ा मुद्दा बन सकता है। साथ ही महिला क्रिकेटरों से जुड़े फैसले खेल जगत में सकारात्मक बदलाव की दिशा में अहम माने जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button