Social

“माधवराव सिंधिया स्कूल: बारहवीं के लिए विदाई महोत्सव ‘ऑदियोज'”

बरेली : माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में प्रबन्ध तन्त्र की ओर से कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को विदाई देने के उद्देश्य से एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया- “ऑदियोज” जिसका अर्थ होता है ‘गुड बाय’।

विद्यालय प्रांगण को रंगारंग तरीके से सजाया गया था। यह देखकर बच्चे सुखद आश्चर्य से पुरानी स्मृतियों में चले गए। कार्यकम के आरंभ में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका सरकार ने दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात् बारहबी की अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियो का स्वागत वक्तव्य से अभिनंदन किया।

अध्यापिकाओ ने यहाँ विद्यार्थियों को कई मनोंरजक खेल भी खिलवाये जैसे- मोर अबाउट बॉलीवुड, ब्रेन टीसर, बूझो तो जाने, ब्लाइंड आर्टिस्ट, लेट्स सिंक्रॉनयज, इमोजी चालेंज, इत्यादि इन सभी खेलों में विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। शिक्षिकाओं ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया। विद्यार्थियो को अनेक प्रकार के टाएटलस् भी दिये गये जिसे पाकर विद्यार्थियों बहुत ही प्रसन्न दिखायी दे रहे थे। और यहाँ बिताये हुए पल को याद करके भाव विभोर हो रहे थे।

कार्यक्रम के अन्तिम चरण में विद्यालय प्रबंधक डॉ. सौरभ कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ. प्रिंयका सरकार ने अपने वक्तव्य में विदाई लेने वाले विद्यार्थीगण के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें कठोर परिश्रम को अपना साथी बनाने की सलाह दी तथा शुभकामनाएं दी।
इस विशिष्ट अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका सरकार, उप प्रधानाचार्या सुश्री फराह दीबा हक व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button