HaryanaSocial

प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्लिम समाज की महिलाओं की पीड़ा को समझा, तीन तलाक से दिलाई निजात : मनोहर लाल

भाजपा हरियाणा में 10 की 10 सीटें जीत रही है : मनोहर लाल

रोहतक, 22 अप्रैल। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी समाज की तकलीफों के बारे में सोचते हैं और उनका समाधान भी करते हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने तीन तलाक पर हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं की पीड़ा को समझते हुए उन्हें तीन तलाक से निजात दिलाई है। ये बातें मनोहर लाल ने सोमवार को रोहतक में चुनाव प्रबंधन की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। यहां उन्होंने यह दावा भी किया कि भाजपा हरियाणा में 10 की 10 सीटें जीत रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल होने आए थे। इस बैठक में रोहतक जिले की चारों विधानसभाओं के चुनाव प्रबंधन के लिए नियुक्त कार्यकर्ता मौजूद रहे। मनोहर लाल ने सभी को चुनाव से संबंधित दिशा निर्देश दिए और अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है। भाजपा ने सभी दसों सीटों पर लगभग एक महीने पहले ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
पूर्व सीएम ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा स्तर पर चुनाव कार्यालय खोल दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभाओं में पार्टी के कार्यों और चुनावी तैयारियों की समीक्षाओं का काम भी हो रहा है। पूर्व सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी और वह स्वयं विधानसभाओं में विजय संकल्प रैलियां भी कर रहे हैं।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की, जिस पर हमें भी ऐसा महसूस हो रहा है कि वन साइड कुश्ती हम खुद ही लड़ रहे हैं, कोई दूसरा खिलाड़ी सामने है नहीं। पूर्व सीएम ने कहा कि एक बात तो सर्वमान्य हो गई है कि कांग्रेस किसी न किसी दुविधा में फंसी हुई है, जिस कारण प्रत्याशियों के नामों की सूची में देरी हो रही है।
एक सवाल का जवाब देते हुए मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष का मैदान में ना होने का फायदा भी भाजपा को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में माहौल भाजपा के पक्ष में है और भाजपा 10 की 10 लोकसभाओं में कमल खिलाने जा रही है।
मुस्लिम समाज पर दिए गए एक बयान के सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति तो कांग्रेस ही करती आई है। तीन तलाक पर कांग्रेस तुष्टिकरण करती रही है। मुस्लिम महिलाओं की पीड़ा को भाजपा ने समझा है। उन्होंने कहा कि छोटी सी बात पर या फिर सब्जी में तड़का लगाने के दौरान मिर्ची ज्यादा गिरने पर महिलाओं को उनके पति द्वारा तलाक दे देना ही महिलाओं का उत्पीड़न था। मोदी सरकार ने मुस्लिम समाज की महिलाओं को इस उत्पीड़न से छुटकारा दिलाया है।


एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में चुनाव छठे फेस में होगा। 13 मार्च को प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई थी। 25 मई को चुनाव होने हैं, ऐसे में प्रदेश स्तर पर जनसभाएं की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान ही पार्टी के बड़े नेता रैलियां करेंगे।
बैठक में पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका, जिला महामंत्री आशा शमा,र् गढ़ी-सांपला किलोई विधानसभा प्रभारी पूर्व विधायक सरिता नारायण व संयोजक अभिनंदन शर्मा, रोहतक विधानसभा प्रभारी रमेश भाटिया व संयोजक ओमप्रकाश बागड़ी, कलानौर विधानसभा प्रभारी अजय बंसल व संयोजक नरेन्द्र खट्टर, महम विधानसभा प्रभारी पूर्व महापौर मनमोहन गोयल व संयोजक राधा अहलावत, राजेंद्र रावत, बिजेंद्र शर्मा, पार्षद सुरेश किराड़, डिंपल जैन, धर्मबीर शर्मा रवि नागपाल, संजय बल्हारा, बंसी विज, दीपू नागपाल, रवि टक्कर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Event Services