EntertainmentHaryanaSocial

वैश्य फार्मेसी कालेज में कमेस्ट्री लैबोरेट्रीज का उद्घाटन किया गया ।:रोहतक

वैश्य इन्स्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एज्युकेशन एण्ड रिसर्च में नवीनीकृत फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री लैबोरेट्रीज का उद्घाटन झज्जर से पधारे भाजपा नेता एवं महाराजा अग्रसेन एजुकेशन ट्रस्ट के वाईस चेयरमैन मुख्य अतिथि मनीष बंसल ने किया। इस पर एक भब्य समारोह भी आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता सोसायटी के प्रधान नवीन कुमार जैन ने की।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि मनीश बंसल ने कहा कि इन लैबोरेट्रीज का नवनिर्माण आधुनिक तरीके से पढ़ाई करवाने के लिए किया गया ताकि विधार्थी अपने आपको और अधिक तरिके से सक्षम बना सके। बच्चो को शिक्षा ग्रहण करते समय केवल अक्षर ज्ञान ही नही अपितु विद्यार्थियों को सेवा, संस्कार, दया, धर्म, माता पिता की सेवा करने के साथ-साथ एक अच्छा इंसान होना आवश्यक है। जिस तरह माता-पिता उनकी परवरिश करते है उसी प्रकार बुढापे के समय उनकी सेवा करनी चाहिए ना कि उनको वृद्व आश्रम में भेज देना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से भारतीय संस्कृति व वेद ग्रंथो में वर्णित आचरण ग्रहण करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रधान नवीन कुमार जैन जी ने कहा कि भविष्य में भी संस्था समय-समय पर नव तकनीक द्वारा विधार्थियों को शिक्षा देने में हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि आज की चुनौतियों को देखते हुए कॉलेज को अपने आप में बदलाव करने होंगे तथा वैश्य इन्स्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एज्युकेशन और रिसर्च हमेशा समय के साथ चलने वाला इंस्टीट्यूट है।

इस वसर पर वैश्य एजुकेशन सोसायटी के महासचि श्याम लाल गर्ग ने आये हुये सभी अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया । इस अवसर पर मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आदित्य बंसल, विनय जैन, सत्यनारायण गोयल, राजेश मित्तल, श्री प्रमोद बंसल (झज्जर) तथा गवर्निंग बॉडी सदस्य अरुण कुमार आर्य, श्री प्रमोद गर्ग, श्री राधेश्याम गर्ग, श्री सुभाष गुप्ता, श्री सन्नी गोयल, श्री राजेश नवल तथा निर्माण समिति के को चेयरमैन डॉ रविंद्र चौधरी व संस्था के आजीवन सदस्य श्री पुरषोत्तम बंसल, श्री आदिश जैन, प्राचार्य राकेश गुप्ता, मनीश भारद्वाज, दीपक गोयल, मिस सुषमा सुहाग, सोनिया गोयल, रेखा गुप्ता, संजीव गुप्ता, डा. संजय गुप्ता सहित सभी स्टाफ सदस्यों एवं सैकेड़ो की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
राकेश गुप्ता
प्राचार्य

Related Articles

Back to top button