Sports

MA चिदंबरम स्टेडियम : विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने नेट सत्र हिस्सा लिया

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है. कोरोना महामारी के कारण मैच नहीं खेले जा रहे थे. शुक्रवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम मंगलवार को नेट प्रैक्टिस के लिए उतरी.

बीसीसीआई ने मंगलवार को तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें भारतीय खिलाड़ी गोल घेरे में खड़े हैं और मुख्य कोच रवि शास्त्री टीम को संबोधित कर रहे हैं.

बीसीसीआई ने साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘चेन्नई में हमारे नेट प्रैक्टिस का आज पहला दिन है और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने जोश भरे संबोधन से टीम के सदस्यों का स्वागत किया.’

भारतीय टीम के मीडिया अधिकारी ने बताया था कि भारतीय टीम ने चेन्नई में 6 दिन का क्वारनटीन पूरा कर लिया था. साथ ही सभी खिलाड़ियों की कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी सोमवार को आउटडोर सत्र के साथ शुरू की थी.

पहला टेस्ट शुक्रवार से यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट भी इसी स्थल पर 13 फरवरी से खेला जाएगा. विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम मंगलवार को सुबह 10 बजे नेट सत्र में हिस्सा लेने के लिए उतरी. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता के अनुसार इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों के शहर में पहुंचने के बाद मंगलवार को दोपहर बाद ट्रेनिंग करने की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button